वोटों की फसल के बारे में क्या चाहते हैं राजनेता देखिए कार्टूनिस्ट का नजरिया

2020-06-03 255

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिनमें से तीन फैसले किसानों से संबंधित थे. इन फैसलों के अनुसार सरकार ने 2 नए अध्यादेश को मंजूरी दी और एक अध्यादेश में संशोधन को स्वीकृति दी. इन फैसलों से किसानों को लाभ मिलेगा. किसान अपनी फसल किसी को भी बेच सकेंगे. इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी और किसानों को अपनी उपज का पूरा मूल्य मिल सकेगा. इधर बिहार चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आते जा रहे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है और अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुट गई हैं क्योंकि नेता चाहते हैं कि किसान खेत में बोने वाली फसल किसी को भी बेचें मगर वोटों की फसल उन्हीं को मिले. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया.

Free Traffic Exchange

Videos similaires