शाजापुर में कोरोनावायरस पाजेटिव महिला ने कोरेंटिन का नियम का उल्लंघन किया। दरअसल महिला की तबीयत 1 जून को खराब हुई थी तो स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेट किया था एवं सैंपल लिए थे। इसी बीच महिला कोरोनावायरस पाजेटिव पाई गई। इससे पूर्व महिला शाजापुर छोड़कर महाराष्ट्र चली गई। नागरिकों ने जिला स्वास्थ्य विभाग से कहा कि क्या कार्रवाई होगी तब सीएमएचओ ने कहा कि जरूर कार्रवाई करेंगे।