प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह ऐसे ऐसे गांवों में जाकर भोजन के पैकेट व मास्क बाँट रहे है जहां जनप्रतिनिधि भी जाने से कतराते है। उन्होंने आज लॉक डाउन के 71 वें दिन खुदागंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत होशियापुर गांव में घर-घर जाकर खाने के पैकेट व मास्क वितरित किए। लखन प्रताप सिंह ने बताया कि इस गांव में आज तक 15 साल से कोई राजनेता देखने नहीं आया। केवल चुनाव के समय आते हैं उसके बाद कोई भी नहीं झांकने जाता है। इस लॉक डाउन के चलते वह इस गांव में तीन बार गए है। यह गांव नदी के कटान के कारण काफी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस गांव का शाहजहांपुर से कोई सीधा संपर्क मार्ग भी नहीं है। बीसलपुर होकर यहां आना पड़ता है। यहां पर गरीब व मजदूर वर्ग के ज्यादा लोग रहते हैं। नेताओं की इन लोगों को जरूरत है लेकिन कोई नेता देखने नहीं आता है।