झाँसी। तीन माह से वेतन न मिलने पर परीक्षा थर्मल पावर प्लांट के मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन। केंद्र सरकार मजदूरों की सहायता के लिए लाख दावे कर ले,लेकिन वही कुछ निरंकुश अधिकारी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए गरीबों का हक छीनने से बाज नही आ रहे है। मामला झाँसी जिले के पारीछा स्थित थर्मल पावर प्लांट का है, जहा गुस्साये मजदूरों ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिला है और जब इसकी शिकायत परीक्षा के बोर्ड ऑफिस और साथ ही श्रम विभाग में लिखित रूप से दी थी। 3 माह बीत गए पर न ही कोई कार्यवाही की गई और न ही तीन माह से वेतन मिला।