शहीद स्मारक पर दी गयी 668 प्रवासी मजदूरों को श्रद्धांजलि

2020-06-03 28

आगरा सामाजिक संस्था चिराग युथ फाउंडेशन द्वारा बुधवार को शहीद स्मारक पर "श्रद्धांजलि कार्यक्रम" आयोजित किया गया जिसमें लॉक डाउन के दौरान देश मे बिना साधन के अपने घर को जाने वाले 668 प्रवासी मज़दूरों को 668 फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना की जिन्होंने रास्ते मे गर्मी और भूख से अपने प्राण त्याग दिए । इस मौके पर मौजूद रहे अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, महामंत्री रोहित वडेरा, सुनील शर्मा, के लाल त्रिलोकानी,सोनू सराफ,नरेंद्र कुमार वडेरा, विनोद शर्मा,अरुण सहगल,अनुज खण्डेलवाल, गौरव अग्रवाल मौजूद रहे ।

Videos similaires