कोरोना से बचाव: नगर निगम में लगाई गई ऑटोमेटिक सेनिटाइजेशन मशीन

2020-06-03 111

कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके इंदौर शहर में शासकीय कार्यालय खुलने के बाद अब संक्रमण के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए शासकीय कार्यालयों में विशेष सावधानियां बरती जा रही है। इन कार्यालयों में अधिकारियों के साथ कर्मचारियों और आने वाले लोगों के लिए भी सेनिटाइजेशन का ध्यान रखा जा रहा है। दरअसल इंदौर में जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर को 4 जोन में बांट कर थोड़ी थोड़ी छूट दी गई है। ऐसे में कुछ लोग अपनी परेशानी लेकर नगर निगम में अधिकारियों से मिलने भी पहुंच रहे हैं, जिसके चलते यहां जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव की तमाम प्रक्रिया अपनाई जा रही है। निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि निगम में अपनी परेशानियां लेकर आने वाले शहर वासियों को कोरोनावायरस से बचाने और निगम में काम करने के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों के भी बचाव के लिए निगम में सभी कार्यालयों के बाहर ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है, ताकि आने वाला व्यक्ति सुरक्षित रह सके, साथ ही कोरोनावायरस संक्रमण को भी रोका जा सके। गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम में सामान्य दिनों में सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी परेशानियां लेकर पहुंचते हैं लेकिन फिलहाल कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की संख्या कम रखने की भी कोशिश की जा रही है और निगम के 311 ऐप के जरिए लोगों की परेशानियों का समाधान किया जा रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires