बदायूं जिले में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक घर वालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर नशीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के बसयानी गाँव का है, यहाँ के रहने वाले पप्पू ने बताया मेरे भतीजा अपने पिता की ननिहाल में पिछले एक डेढ़ साल से रहा था। पड़ोस में ही रहने वाले राकेश उर्फ बालू से दोस्ती हो गई थी। इसी के चलते राकेश उर्फ बालू ने कल मेरे भतीजे जगनेस पुत्र लल्जाराम को नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, तब हमारे मामा अथर सिंह ने इसको बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहाँ उसकी हालत बिगड़ने पर डाँक्टर ने उसे बरेली रेफर कर दिया, इलाज को बरेली ले जाते समय उसकी भमोरा पर उसकी मौत हो गई।