मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान 137 मरीज बढ़े हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या साढ़े आठ हजार के करीब पहुंच गई है, वहीं मौतों का आंकड़ा 364 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8420 हो गई. बीते 24 घंटों में 137 नए मरीज सामने आए हैं. इंदौर में मरीजों की संख्या अब 3570 हो गई है. राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर 1531 तक पहुंच गई है. उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा 692 हो गया है.
#Coronavirus #Lockdown #Madhyapradesh