कैराना। अनलॉक वन लगते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से दुकान खोलने का समय बढ़ाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक व्यापारियों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी तरह की दुकानें शर्तों के मुताबिक खोलने की अनुमति दे दी थी। लेकिन कुछ व्यापारी अभी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार की सुबह 7 बजे कुछ व्यापारी अपनी दुकानें खोल कर बैठ गए तथा कुछ व्यापारी शटर गिराकर अपना सामान बेचते नजर आएं। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए दिए गए दिशा निर्देश की अवहेलना लगातार की जा रही हैं। चौंक बाजार, पुराना बाजार, किला गेट चौकी के सामने कुछ व्यापारी अपनी दुकानों पर ग्राहकों को इकट्ठा कर सामान बेचते नजर आएं। वहीं इन व्यापारियों द्वारा समय से पूर्व दुकान खोलने का अन्य व्यापारी विरोध कर रहे हैं। वही समय से पूर्व दुकान खोलने की सूचना पर किला गेट चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ बाजारों में पहुंचे तथा खुल रही दुकानों को बंद कराया। मामले में एसडीएम देवेंद्र सिंह का कहना है कि अगर कोई भी व्यापारी समय से पहले अपनी दुकानें खोलता पाया गया या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नहीं मिला तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।