street vendor arrested for rubbing vegetables from clothes in jodhpur

2020-06-03 1

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 9 स्थित मार्केट में शरीर से रगड़कर टमाटर चमकाकर बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को विरोध जताया। देवनगर थाना पुलिस ने संक्रमण फैलाने का प्रयास करने के संबंध में महामारी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।