video_2020-06-03_09-50-29

2020-06-03 75

कन्या महाविद्यालय में 28 अतिथि विद्वानों व 14 चतुर्थ श्रेणी व अन्य कर्मचारियों को को कॉलेज प्रबंधन द्वारा बाहर कर दिया गया है। इस समस्या को लेकर के सभी अतिथि विद्वान व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विधायक संदीप जायसवाल के पास पहुंचे और समस्या बताई। सभी ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के कारण सभी कोई परेशान है। रोजी रोटी का सब के ऊपर संकट है।