video_2020-06-03_09-50-25

2020-06-03 88

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झोपड़पट्टी, कच्चे, खपरैल मकान में निवास करने वाले गरीबों के लिए पक्के छत मुहैया कराए जाने के लिए पीएम आवास योजना चला रहे हैं, जिले में बड़ी तादाद में लोग लाभान्वित भी हुए हैं, लेकिन शहर में अभी भी सैकड़ों लोग नगर निगम कार्यालय के चक्कर काटने को विवश हैं। भीषण गर्मी में टीसी बजान स्थित जोन कार्यालय-3 में लोग प्रतिदिन आवास योजना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं।