महाराष्ट्र और गुजरात की ओर बढ़ रहे तूफान ‘निसर्ग’ के मद्देनजर NDRF ने दोनों राज्यों के तटीय जिलों में अपनी 33 टीमें तैनात की हैं। यह जानकारी बल के प्रमुख ने मंगलवार को दी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने एक वीडियो संदेश में बताया कि गुजरात और महाराष्ट्र में बल की क्रमश: 11 और 10 टीमें हैं और उन्हें तटीय जिलों में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि गुजरात के अनुरोध पर पंजाब से और 5 टीमों को विमान के जरिए पहुंचाया जा रहा है।
प्रधान ने बताया कि गुजरात में एनडीआरएफ की कुल 17 टीमें होंगी जिनमें दो टीमों को रिजर्व रखा गया है जबकि पड़ोसी महाराष्ट्र में 6 रिजर्व टीमों सहित बल की 16 टीमें होंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन दोनों राज्यों में कुल 33 टीमों को तैनात किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 जवान होते हैं और वे पेड़ तथा खंभे काटने की मशीन, संचार उपकरण, छोटी नौकाओं और मूलभूत चिकित्सा शाखा से लैस होती है।