Sitapur Exclusive: सीतापुर में आया रहस्यमयी गिद्ध पीठ पर लगा था कैमरा
2020-06-02
2
यूपी में सीतापुर जिले में एक रहस्यमयी गिद्ध कौतुहौल का विषय बन गया है. इस गिद्ध की पीठ पर कैमरा लगा हुआ है और इस पर एक बैच नंबर भी लिखा है. पूरे इलाके में यह गिद्ध चर्चा का विषय बना हुआ है.