राजमार्ग निर्माण को लेकर तोड़े गए अतिक्रमण व दुकानें

2020-06-02 38

कांधला। दिल्ली यमुनौत्री राजमार्ग के निर्माण के दौरान प्रशासनिक अधिकारीयों ने राजमार्ग में पढने वाले अतिक्रण को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया है। प्रशासनिक अधिकारीयों की कार्रवाही से व्यापारीयों में हड़कम्प मचा हुआ है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा प्रतिदिन दिल्ली यमुनौत्री राजमार्ग को बनाये जाने को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को तहसीलदार कैराना सहित अन्य अधिकारीयों की टीम राजमार्ग की जद में आऐ अतिक्रमण को हटाने के लिये मौके पर पंहुची। टीम ने पैमाईश के बाद दुकानों व अतिक्रमण को चिहिन्त करने के बाद व्यापारीयों को अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी। लेकिन व्यापारीयों के द्वारा अतिक्रमण को नही हटाया गया। जिसके चलते प्रशासन ने बुल्डोजर कीे सहायता से राजमार्ग की जद में आए अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया। प्रशासन की कार्रवाही से व्यापारीयों में हड़कम्प मच गया। बुल्डोजर ने आईस फैक्ट्री से लेकर निरीक्षण भवन की दीवार तक अतिक्रमण को तोड़कर मौके से हटा दिया। जिसके बाद पानी की निकासी के लिये कई सौ मीटर सीसी नाले का निर्माण शुरू कर दिया गया। प्रशासन की टीम ने चौधरी चरण सिंह चैराहे के निकट भी कई अतिक्रमण को मौके पर चिहिन्त कर हटाने की कार्रवाही को शुरू कर दी है। कार्रवाही के दौरान कर्मीयों को व्यापारीयों के आक्रोष को भी झेलना पडा। इस दौरान तहसीलदार कैराना, लेखपाल सहित पुलिस बल भी तैनात रहा। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires