vehicles overturned after accident at mandore area in jodhpur

2020-06-02 1

मंडोर मुख्य रोड ठाकुर वीरेंद्र के आगे बोलेरो अनियंत्रित होकर कार को चपेट में लेकर पलटी कार चालक के अनुसार बोलेरो आ नियंत्रण होकर दीवार से टकराकर कार को चपेट में ले लिया। हाइड्रो क्रेन की सहायता से बोलेरो सीधी करती क्रेन। बोलेरो जोधपुर से मथानिया की तरफ जा रही थी।