अरब सागर से उठने वाला निसर्ग तूफान मध्यप्रदेश में भी तबाही मचा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तूफान का सबसे ज्यादा पश्चिमी मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। निसर्ग तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में आने वाले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और होशंगाबाद संभाग में दिखना शुरु हो गया है और इसके प्रदेश में 4 से 5 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है। तूफान के चलते 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अतिभारी बारिश होने का अनुमान है। तूफान के चलते पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो गया है। निसर्ग तूफान के आगे बढ़ने का असर इंदौर, उज्जैन और भोपाल सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में दिखना शुरु हो गया है। वह कहते हैं कि मौसम विभाग तूफान पर नजर रखे हुए है। भोपाल और इंदौर संभाग में कई जिलों में आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है जिससे पारा भी लुढ़क गया है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। निसर्ग तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।