Delhi Riots : ताहिर हुसैन ने ही की थी दिल्ली दंगों की फंडिंग

2020-06-02 35

दिल्‍ली दंगों (Delhi Violence) को लेकर दिल्‍ली पुलिस मंगलवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 1030 पन्नों की चार्जशीट में ताहिर हुसैन (Tahir Huassain) को ही दंगों का मास्टरमाइंड करार दिया गया है. उसी ने दंगे करवाए और फंडिंग भी की. दंगों के लिए 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा पैसे खर्च किए गए. दंगों में ताहिर का भाई शाहआलम भी आरोपी है. दोनों भाइयों के अलावा 15 अन्‍य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. चाजर्शीट में कहा गया है कि दंगों से पहले CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों से तहिर ने बात की थी.
#CAAProtest #Delhiriots #Tahirhussain