बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर दर भटक रहा दम्पति

2020-06-02 22

अमेंठी-थाना शिवरतनगंज के तोता नगर मजरे जुगराजपुर में तीन सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियो में बरामद एक बालिका के शव की गुत्थी सुल्झाने मे नाकाम पुलिस से न्याय की आस लगाऐ दम्पति को नामजद व्याक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे डरा सहमे परिवार को अब पुलिस अधीक्षक और प्रदेश के मुखिया से न्याय मिलने की उम्मीद बची है। मृतका की मां जगवंता रो-रो कर गांव के एक युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोस का युवक शाम को मेरी गायब हुई लडकी को नाबालिग हालत में दरवाजे पर फेंक कर गया। जिसका शव दुपट्टे से लटका मिला, घटना के वक्त मृतका के परिजन घर पर मौजूद नही थे। इस संबन्ध में थानाध्कक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोट में हैंगिंग आई है विवेचना के बाद ही मौत के असली कारण का पता लगाया जाएगा।

Videos similaires