कानपुर में अटल घाट में कोरोना नशा विनाशाय महायज्ञ की सफलता हेतु ज्योति बाबा ने मां गंगा की अर्चना कर स्वस्थ भारत के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आशीर्वाद मांगा। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत महंत राम अवतार दास द्वारा संपन्न कोरोना एवं नशा विनाशाय महायज्ञ के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही। ज्योति बाबा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू, नशा को अपने जीवन से निकालना होगा। वरना छीण रोग प्रतिरोधक क्षमता के चलते आप ही नहीं आपके बच्चे व परिवार भी शिकार बन पान मसाला खा सके। तंबाकू का सेवनकर्ता जगह-जगह थूककर कोरोना को मिटाने की धार को मंद कर रहा है। सिगरेट पीने वाला कोरोना का शिकार अन्य व्यक्तियों की तुलना में 80% ज्यादा बन सकता है, इसीलिए सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान सेवन व पान मसाला तंबाकू का थूकना सिर्फ कानूनन जुर्म ही नहीं, बल्कि सामाजिक स्तर पर जानलेवा भी है अपने बच्चों के बचपन को नशे के रोग के दीमक से बचाना हर भारतीय का कर्तव्य अब बनाना ही होगा महंत राम अवतार दास ने कहा की मां गंगा को आचमन योग्य बनाए रखने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में आमूलचूल परिवर्तन करना है, वरना प्रदूषित जल ,वायु व भूमि मानव के अस्तित्व के लिए प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देंगे सभी ने अटल घाट गंगा बैराज के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते है।