Lockdown 5.0: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. हालांकि लोगों को इसमें कुछ राहत मिलेगी. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग जारी है. कोरोना को हराने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दी गई है. पूरे देश में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है. कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी. ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी.
#Madhyapradesh #Coronavirus #Covid19