नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने की हड़ताल

2020-06-01 5

भरथना नगर पालिका परिषद कार्यालय में घुसकर दो नामजदों व दो अज्ञात सहित चार दबंगों ने अधिशाषी अधिकारी के साथ गाली गलौच कराये हुये अभद्रता कर दी और कुछ सरकारी अभिलेख फाड़ दिये। जिसपर आक्रोशित पालिका कर्मछातियों ने ईओ को न्याय दिलाने के समर्थन में सभी काम काज बन्द कर तत्काल हड़ताल कर दी। उक्त घटना से पीड़ित ईओ ने भरथना उपजिलाधकारी कोतवाल प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। आपको बता दें सोमवार की दोपहर उक्त घटना के तुरन्त बाद नगर पालिका परिषद भरथना के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी सहित कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी को दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र सौपा है। बाबजूद इसके पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा पंजिकृत नही करने व दबंगों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नही करने पर ईओ श्री कमल को न्याय दिलाने के समर्थन में नगर पालिका भरथना के सभी कर्मचरियों ने तत्काल हड़ताल शुरू कर दी।

Videos similaires