पर्यटकों के लिए तरसी इको टूरिज्म साइट्स

2020-06-01 105


पहले दिन आए मात्र २७ पर्यटक
बायोपार्क में ८ तो झालाना पंहुचे ९ पर्यटक
जयपुर चिडि़याघर में आए १० पर्यटक

कोरोना संकट के बीच प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग ने सोमवार को बायो पार्क, चिडि़याघर और झालाना सफारी फिर से खोल तो दिए लेकिन ये साइट्स पहले ही पर्यटकों के लिए तरस गईं। नाहरगढ़ बायोपार्क, झालाना सफारी और चिडि़याघर में कुल मिलाकर २७ पर्यटक ही आएं। जानकारी के मुताबिक नाहरगढ़ बायो पार्क में पूरे दिन में ८ पर्यटक आए तो जयपुर चिडि़याघर में पर्यटकों की संख्या १० रही। वहीं झालाना स्थित सफारी में सुबह और शाम को मिलाकर ९ पर्यटक सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पंहुचे।