पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर के बाद ही मिला प्रवेश

2020-06-01 151

जयपुर। प्रदेशभर में आज से पर्यटन फि र से शुरू हो गया है। वनों को भी पर्यटकों के सैर सपाटे के लिए खोल दिया गया है। अभी भी प्रदेश के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
पर्यटकों के लिए बायोलॉजिकल पार्क और सफ ारी में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। 75 दिन बाद भी पर्यटक टाइगर सफारी का मजा नहीं ले सकेंगे। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन जीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर अरिंदम तोमर ने एक जून से जंतुआलय, बॉयोलाजिकल पार्क , अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, सफ ारी एवं अन्य वन्यजीव संरक्षित क्षेत्रों को खोलने के निर्देश दिए हैं। एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र बंद रहेंगे। एनटीसीए की गाइड लाइन की पालना के चलते रणथम्भौर और सरिस्का टाइगर रिजर्व को फि लहाल बंद रखा गया है।

Videos similaires