कार-बाइक को सैनिटाइज करते समय रखें इन बातों का ध्यान

2020-06-01 1

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रमुख तरीकों में से एक सैनिटाइजर है। लोग संक्रमण से बचने के लिए सैनेटाइज प्रक्रिया अपना रहे हैं। कारों और बाइक्स को भी सैनिटाइज कर रहे हैं।

कार या बाइक को सैनिटाइज करने में सावधानी रखना बहुत जरूरी है वरना बड़ा हादसा हो सकता है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक को सैनिटाइज करते समय बाइक में आग लग जाती है।

बाइक गर्म होने के कारण कैमिकल से आग लगी। वह तो गनीमत रही कि चालक बाइक से उतर गया और उसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

हाल ही में अमेरिका के विस्कॉन्सिन में अग्निशमन विभाग ने एक एडवाइजरी जारी थी। इसके मुताबिक एक गर्म कार के भीतर सैनिटाइजर छोड़ने के संभावित खतरे के बारे में बताया गया।

विभाग ने सोशल मीडिया पर एक वाहन के क्षतिग्रस्त इंटीरियर की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कहा गया कि कार में छोड़े गए सैनिटाइजर की एक बोतल से विस्फोट और नुकसान हुआ है।

आप भी बाइक और कार को सैनिटाइज करते हैं तो सावधानी की आवश्यकता है। एक्सपर्ट्‍स के मुताबिक सैनिटाइजर में अन्य कैमिकल्स के साथ ही अल्कोहल होता है जो एक ज्वलनशील पदार्थ है। इसलिए स्टार्ट कार या बाइक पर सैनिटाइजर का स्प्रे न करें।

धूप में रखी गर्म बाइक और कार पर भी सैनिटाइज का स्प्रे न करें। अच्छा हो कि सर्विस सेंटर पर ही अपनी कार या बाइक को सैनेटाइज करवाएं।