पिपलियामंडी में एक्सपायरी डेट की 700 लीटर कोल्ड्रिंग को नष्ट किया

2020-06-01 13

मंदसौर पिपलिया मंडी में पुराने खाद्य पदार्थ पर एक्सपायरी डेट की सामग्री पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान लगभग 700 लीटर कोल्ड्रिंग एक्सपायरी डेट प्राप्त होने पर उसे समक्ष में डिस्ट्रॉय किया गया। इसके अलावा खुशी किराना स्टोर पर 14 किलो डालडा व देशी घी, लगभग 2 वर्ष पुरानी बच्चों की चॉकलेट एक्सपायरी डेट होने से उन्हें डिस्ट्रॉय किया गया।

Videos similaires