यूपी में अपराधी भी हुए अनलॉक, अलीगढ़ में दिनदहाड़े LIC कर्मी से 22.70 लाख लूटे, चली गोलियां, चार घायल

2020-06-01 130

उत्तर प्रदेश में अनलॉक के साथ अब बदमाशभी अनलॉक हो गए हैं। इसी बीच अनलॉक के पहले दिन सोमवार को अलीगढ़ के समद रोड में दो अज्ञात बदमाशों ने LIC कर्मी से 22.70 लाख रुपए भ्ररा बैग लूट की फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात के दौरान वहां मौजूद गार्ड ने बदमाशों पर फायरिंग की तो बदमाशों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे चार लोग घायल हो गए और मौका पाकर बदमाश भाग निकले। इस दौरान सड़क पर खड़े दो को छर्रे व दो गोली लगने से घायल हुए हैं। मौके पर एसएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है। साथ ही बदमाशों की तलाश जारी है।

Videos similaires