तालाब किनारे मिला युवक का गोली लगा शव,हत्या की आशंका

2020-06-01 44

बदायूँ जिले के थाना अलापुर क्षेत्र रमनगला गांव से रविवार देर रात लापता हुए एक व्यक्ति का गोली लगा शव नगरिया हरदास गांव के बहार तालाब से बरामद हुआ है। मामला बदायूँ के अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर उर्फ रूपामई में का है। आर्येन्द्र पाल सिंह कहीं लापता हो गया था इसके बाद गांव में हत्या की खबर फैल गई थी। आर्येन्द्र पाल सिंह का शव आज नगरिया हरदास में तालाब किनार पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आर्येन्द्र दिल्ली में रहकर नौकरी करता था और लॉक डाउन के चलते गांव में आया था। वहीं मामले एसएसपी का कहना है कि कल रात अलापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी गांव रमनगला एक युवक कुछ लोगों ने पीटकर कहीं डाल दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। युवक शव नगरिया हरदास के तालाब के पास मिला था। 5 छह साल पहले वह उसकी गांव की एक लड़की को भगाकर ले गया था लेकिन उस मामले की FIR नहीं लिखी गई थी। अभी लॉक डाउन में युवक अपने घर आया था। जानकारी मिली है गांव के ही अजयपाल व उसके लड़को ने हत्या की है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच पडताप चल रही है।

Videos similaires