ज़ोन 1 में भी दुकान पहुंचे व्यापारी, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ध्यान

2020-06-01 154

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोनावायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनी हुई है। पहली बार 68 दिन के बाद अनलॉक फेस वन के तहत शहर को जिला प्रशासन ने 4 जोन में विभाजित कर कुछ स्थानों को आवश्यक और अत्यावश्यक वस्तुओं की सूची के आधार पर छूट दी है लेकिन शहर के मध्य क्षेत्र को हॉटस्पॉट होने की वजह से फिलहाल किसी भी दुकान को खोलने जैसी कोई छूट नहीं दी गई है। यहां अभी भी अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करवाई जा रही है। शहर के अन्य क्षेत्रों में दुकानें खुलने की सूचना मिलते ही मध्य क्षेत्र में भी कुछ थोक कपड़ा व्यापारी दुकानें खोलने पहुंचे, इस दौरान व्यापारियों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही दुकानों पर पहुंचने वाले लोगों ने। हालांकि व्यापारियों का कहना था कि दुकानों से सामान बिक्री करने नहीं बल्कि दुकानों की साफ सफाई करने पहुंचे हैं। रिवर साइड रोड स्थित इन दुकानों की एसोसिएशन के सचिव पप्पू तारिणी के मुताबिक सभी व्यापारियों ने कलेक्टर और सांसद से मुलाकात कर उन्हें भी राहत दिए जाने की मांग की थी। उनके मुताबिक प्रशासन ने व्यापारियों की सूची के आधार पर जल्द ही निर्णय लेने और राहत देने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र में वैसे ही कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव मामले सामने आए हैं और अब आज व्यापारियों द्वारा पहुंचने पर सावधानियों को नजरअंदाज करने पर बनी स्थिति के बाद संक्रमण के बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।

Videos similaires