बहराइच पुलिस की दबंगई, कछुआ तस्करी की सूचना देने वाले को ही पीटा

2020-06-01 13

जनपद बहराइच के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत वैदपुरवा के करीब कुछ लोगों द्वारा संरक्षित प्राणी कछुआ को भारी मात्रा में पकड़ा जाता रहा था। तभी एक सामाजिक कार्यकर्ता की नजर उस पर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना देकर अपने साथियों की मदद से उस गिरोह को पकड़ लिया और सभी पकड़े गए कछुओं को पुनः पानी में छोड़वा दिया। साथ ही इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा और मात्र नाम पूछने पर कोतवाली थाना देहात की पुलिस आगबबूला हो गई और अपशब्दों की बौछार के साथ हाथापाई पर उतर आई। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस के आला कमान द्वारा जनमानस से सहयोग व पुलिस द्वारा मित्रवत की बात कही गई है। परन्तु जनपद बहराइच की पुलिस अपने इन्ही कारनामों से अक्सर शुर्खियों में रहती है।

Videos similaires