रेल ट्रैक पर मिला वृद्ध का शव, जेब से मिला सुसाइड नोट

2020-06-01 15

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर कुड़वार थाना अन्तर्गत सहाबागंज-जुड़ूपुर गांव के मध्य वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के शव के पास सुसाइड नोट मिला है। जिस पर उसने कोरोना की डर और जिंदगी से तंग आकर आत्म हत्या करने की बात लिखी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कुड़वार थाना क्षेत्र के सहाबागंज-जुड़ूपुर गांव के मध्य एक वृद्ध की लाश रेल ट्रैक के बीचो बीच पाई गई। लाश के मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ कला चौकी इंचार्ज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतक की पहचान धम्मौर थाना क्षेत्र के सरैया बाबाजी की पुरवा बनकेपुर गांव निवासी शिव प्रसाद यादव (58) के रूप में हुई है।

Videos similaires