मुरादाबाद: बिना बरसात के मेन रास्ते पर गन्दे पानी का भंडार

2020-06-01 12

आज जहाँ सारा संसार कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आ चुका है। इससे उभरने के लिए लगातार हर देश प्रयास कर रहा है। भारत भी इससे अछूता नही है। हमारे यहाँ भी लगातार मरीज़ो की संख्या में इजाफा हो रहा है।जिसके लिए केंद्र ,व राज्य सरकारें हर सम्भव प्रयास कर रही है। और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन शहरी क्षेत्रों में तो इसका पालन होता नजर आता है। तो ग्रामीण क्षेत्रों में एक दम विपरीत ,वर्तमान में साफ सफाई के मामलों में ग्रामीण क्षेत्रों में कागजो में तो सब दुरुस्त होता है। लेकिन धरातल पर नही। वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कागजो में लगभग पूरा हो चुका है और आगामी कुछ महीनों में प्रधानी के चुनाब भी होने वाले है। लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक सम्बन्धित अधिकारियों की मिलीभगत से विकास का खूब पैसा डकरा है। व ग्रामवासियो को योजनाओ के नाम पर सिर्फ और सिर्फ आस्वासन ही मिलते आये है। ऐसा ही एक मामला जनपद मुरादाबाद की तहसील कांठ के अंतर्गत आने वाले ग्राम लदावली का सामने आया है। जिसके में रास्ते मे इस समय घरो में लगे स्मरसिंबलो से निकलने वाले पानी का निकास न होने की वजह से रास्ते पर फैला हुआ है। आपको बताते चले कि इस ग्राम के घरों से निकलने वाला ग्राम के समीप ही तलाब में जाता था। जिसपर ग्राम के कुछ दबंगो द्वारा कब्जा करके अपनी अपनी बिल्डिंगे बना ली है। जिसकी शिकायत ग्रामवासी लम्बे समय से उच्च अधिकारियों से करते चले आ रहे है। अधिकारियों द्वारा इनकोआस्वाशन तो लगातार दिया जाता है, लेकिन समाधान नही। 

Videos similaires