— यूजीसी नेट जेएनयूईई सहित अन्य परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
— इन सभी परीक्षाओं की अंतिम तिथि पहले 31 मई थी
— अब 15 जून तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 5 परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिििा बढ़ा दी है। इसमें यूजीसी-नेट, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिर्वसिटी की पीएचडी और ओपन मेट एंट्रेस एग्जाम के साथ ही इंडियन कौंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर), जवाहरलाल नेहरू यूनिर्वसिटी एंट्रेस एग्जाम (जेएनयूईई) और ज्वाइंट सीएसआईआर, यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। पहले इन सभी की आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून कर दिया है। अभ्यर्थी 15 जून को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं और फीस रात 11 बजकर 50 मिनट तक जमा करा सकते हैं।
यह फैसला कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को हुई परेशानियों को देखते हुए लिया गया है। एमएचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इसकी टवीट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाने की विद्यार्थी मांग कर रहे थे, उन्होंने इस संबंध में एनटीए के डायरेक्टर जनरल को भी सलाह दी थी।
यहां से लें जानकारी
इन परीक्षाओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी अभ्यर्थी एनटीए की साईट https://www.nta.ac.in/ या एनटीए की ओर से दिए गए इन पांच नंबरों से ले सकते हैं। ये नंबर हैं 8287471852, 8178359845, 9650173668,
9599676953, 8882356803