gangster-lawrence-bishnoi-threatens-revenge-in-vishnu-dutt-bishnoi-suicide-cas
भरतपुर। राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई सुसाइड केस में अब एक गैंगस्टर की धमकी सामने आई है। गैंगस्टर ने नेताओं को धमकी देते हुए कहा है कि विष्णुदत्त बिश्नोई के खिलाफ जिस नेता ने भी साजिश रची वो मरने की मरने की तैयारी कर लें।