छेड़खानी से त्रस्त किशोरी ने आग लगाकर खुदकुशी का किया प्रयास

2020-05-31 6

कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक की छेड़खानी से त्रस्त किशोरी ने घर के भीतर आग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। कमरे के भीतर से धुएं का गुबार देख परिजनों ने दरवाजा तोड़कर किसी तरीके से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किशोरी की हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज की एसआरएन रेफर कर दिया। वहां किशोरी का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी कोखराज की भरवारी चौकी पुलिस को दी गई। अगले दिन पुलिस ने गांव पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की। तकरीबन 24 घंटे बाद घटना की एफआईआर दर्ज हो सकी। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि किशोरी ने छेड़खानी से त्रस्त आकर आग लगा ली थी। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires