शामली कें कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम ढूंढू खेड़ा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों ओर से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है घायलों ने अपना प्राथमिक उपचार कराने कें बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रविवार को थाना क्षेत्र के गांव ढूंढू खेड़ा में रोहतास पक्ष व पप्पू पक्ष में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई,आरोप है कि रोहतास पक्ष का परिवार अपनी भैंसा बुग्गी में सवार होकर खेत जा रहा था तभी रास्ते में पप्पू पक्ष के लोगों ने रोहतास पक्ष पर छींटाकशी कर दी। आरोप है कि मामूली छींटाकशी के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता ही चला गया, देखते ही देखते दोनों परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चले,जिसमें रोहतास पक्ष के रोहतास व प्रवेश घायल हो गए। दूसरा पक्ष पप्पू की ओर से संजू और राहुल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।घायलों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली है तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।