BCCI ने खेलरत्न के लिए रोहित शर्मा, अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन, ईशांत और दीप्ति का नाम भेजा

2020-05-31 9

बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल रोहित शर्मा को नामांकित करने का फैसला किया है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो रोहित शर्मा इस बार खेल रत्‍न बनेंगे, बड़ी बात यह भी है कि अब तक केवल तीन क्रिकेटर ही इस अवार्ड को हासिल कर सके हैं. हिटमैन रोहित शर्मा चौथे क्रिकेटर होंगे. रोहित शर्मा को इस अवार्ड के लिए क्‍यों चुना गया है और अब तक किन क्रिकेटरों का यह पुरस्‍कार मिला है.
#ArjunAward #BCCI #Rajivgandhikhelratn #RohitSharma

Videos similaires