पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, डिप्रेशन में आई पत्नी ने 10 मिनट बाद तोड़ा दम

2020-05-31 170

इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्नेहलतगंज स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट में पति की संदिग्ध मौत के बाद पत्नी ने भी 10 मिनट बाद दम तोड़ दिया। दोनों दंपति के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्नेहलता गंज श्रीनाथ अपार्टमेंट का है, जहां रहने वाले प्रकाश शाह की घर के अंदर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, पत्नी ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन डिप्रेशन के चलते पत्नी ने भी 10 मिनट बाद दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि प्रकाश शाह गुजराती समाज संस्थान पर काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते वो बाहर नहीं निकले। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Videos similaires