The state cabinet has been stirred by Uttarakhand Tourism Minister Satpal Maharaj's wife and former state minister Amrita Rawat's confirmation of corona infection in the investigation report. Minister's Special Officer Abhishek Sharma said that Amrita Rawat's investigation report found from a private laboratory on Saturday evening confirmed her suffering from COVID-19. He told that he has been admitted to AIIMS Hospital in Rishikesh.
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और राज्य की पूर्व मंत्री अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से राज्य मंत्रिमंडल में हड़कंप मच गया है. मंत्री के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम एक निजी प्रयोगशाला से मिली अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में उनके COVID-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि उन्हें ऋषिकेश स्थित AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#Coronavirus #UttarakhandAIIMS #SatpalMaharaj