अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से नाबालिग बालिका झूलती मिली। हमीरपुर जनपद के रहने वाला नाबालिक का परिवार, ईंट भट्ठे पर काम करता था। नाबालिग लड़की के दूर का एक रिश्तेदार फोन पर उल्टी सीधी बात करता था। दोनों एक ही भट्ठे पर काम करते थे। 2 दिन पूर्व भट्टे पर ही विवाद हुआ था। मोहनगंज थाना क्षेत्र के रस्तमऊ स्थित भट्टे की घटना है। पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही में जुटी।