कानपुर में झमाझम बारिश से खुली नगर निगम की पोल

2020-05-31 10

कानपुर के जूही गौशाला के पास तेज हवा के चलते गैराज की टीन उड़कर रोड पर गिर गई। टीन सेट में लगी दीवार भी कार के ऊपर जाकर गिरी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गोविंद नगर में नगर निगम की पोल खुल गई जब वल चौराहा व नंदलाल चौराहे पर जलभराव के चलते लगा चौतरफा जाम लग गया।

Videos similaires