Unlock 1.0_ 8 जून से 3 Steps में खुलेगा लॉकडाउन, सिर्फ Containment Zone में 30 जून तक Lockdown 5

2020-05-31 15

Unlock 1.0_ 8 जून से 3 Steps में खुलेगा लॉकडाउन, सिर्फ Containment Zone में 30 जून तक Lockdown 5

लॉकडाउन - 4 के खत्म होते ही सरकार ने देश को अब अनलॉक करने की तैयारी कर ली है. लेकिन सभी तरह की पाबंदियां एकसाथ खत्म नहीं की जाएंगी बल्कि तीन चरणों में लॉकडाउन पूरी तरह हटाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की. इसके तहत 8 जून के बाद होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल खुल सकेंगे लेकिन शर्तों के साथ. स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा ताकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाए. देशभर में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा. स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला जुलाई में ही किया जाएगा. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने और सिनेमा हॉल जैसी जगहें आम लोगों के लिए खोलने पर सरकार ने फैसला नहीं किया है.