रायबरेली: आंधी तूफान में गई दो की जान, आकाशीय बिजली से एक की मौत

2020-05-31 13

 उत्तर प्रदेश में शनिवार देर शाम मौसम ने एकाएक करवट बदल ली। तेज आंधी-तूफ़ान के बाद हुई बारिश में जहां लोगों को थोड़ी राहत मिली वही जिले में दो की मौत हो गई जबकि कई लोंगो के भी घायल होने की ख़बर है। जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बरइन मजरे सवैया धनी में तेज आंधी से एक महिला शांति (45) के ऊपर पक्की दीवार गिर गई। महिला को गंभीर चोटे आई। परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहर गर्वी निवासी महराजदीन (55) बाइक से किसी कार्य से काकोरन गया था शाम को आए तूफान में एक घर की छत पर लगे टीन से उसका गला कट गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उधर जिले के ही खीरो थाना क्षेत्र के रनापुर पहरौली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवक झुल गए। इसमे एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गम्भीर है। जिनका सीएचसी में इलाज जारी है।

Videos similaires