अमेठी- जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने 75 लाख रुपए की अवैध स्मैक अवैध तमंचो और कारतूस के साथ पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया था। इस क्रम में जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करीडीह बाग के पास कुछ बदमाश मौजूद हैं। पुलिस ने छापेमारी कर के 5 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए अभियुक्त राजेंद्र पुत्र सियाराम, भारत पासी पुत्र राम सुमेर, जंग बहादुर पुत्र सियाराम, सोहनलाल पुत्र रामसुमेर निवासी करीडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी तथा एक व्यक्ति शिवचरण पुत्र शिवपाल ठकुराइन का पुरवा मजरे कोलवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 3 जिंदा कारतूस 12 बोर तथा 75 ग्राम स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा इनके पास से 2 पीस पायल, 2 पीस चांदी की पटुली, 2 जोड़ी अर्थात चार पीस सोने का झुमका, एक पीस हाफ पेटी चांदी की, एक पीस मंगलसूत्र, एक पीस सोने का लॉकेट तथा एक पीस सोने का टॉप्स बरामद हुआ।