"भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी ने सलमान खान के नए रिलीज़ हुए सॉन्ग 'भाई भाई ' को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की है.रानी ने सलमान खान को थैंक्यू सर भी कहा ,क्योंकि इस गाने से सलमान खान जो मैसेज देना चाहते है वह सुनकर रानी को बहुत अच्छा लगा .रानी चटर्जी और सलमान खान को एक साथ बिग बॉस के सेट पर देखा जा चूका है जब रानी चटर्जी अपने दोस्त खेसारी लाल यादव को बिग बॉस के घर के अंदर जाने से पहले शुभकामना देने आयी थी.
रानी चटर्जी हमेशा से ही सलमान खान की फैन रही है.रानी ने यह भी कहा है की अगर वे बॉलीवुड डेब्यू करती है तो सिर्फ सलमान खान के अपोजिट ही डेब्यू करेंगी."