"भोजपुरी फिल्मो के सिंगिंग स्टार रितेश पांडेय का गाना 'हेलो कौन ' ने यूट्यूब पर 500 मिलियंस से ज्यादा व्यूज पाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.इस गाने ने कई सुपरस्टारों के गानो को पछाड़ कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.रितेश पांडेय और स्नेह उपाध्या की आवाज़ में गाया हुआ यह गाना दर्शको को बेहद पसदं आया.
रितेश पांडेय के इस सुपरहिट गाने में सगीत दिया है आशीष वर्मा ने,जो भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुचर्चित म्यूजिक डायरेक्टर है.आशीष वर्मा इस गाने की सफलता से काफी खुश है."