भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ग" /> भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ग"/>

रितेश पांडेय का इंटरनेशनल सॉन्ग 'लचके कमरिया’ रिलीज़ को तैयार

2020-05-30 1

"
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गायकी और अभिनय से दर्शको के दिलो में एक खास जगह बनाने वाले रितेश पांडेय का एक नया गाना रिलीज़ होने जा रहा है जिसका बोल है 'लचके कमरिया '.इस गाने को इंटरेनशनल सॉन्ग कहा जा रहा है क्योंकि इस गाने के शूटिंग लन्दन में की गई है.बड़े पैमाने पर इस गाने का निर्माण किया गया है.
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में रितेश पांडेय के गाने बहुत ज्यादा सुने जाते है और दर्शक बहुत पसंद करते है.रितेश पांडेय की आनेवाली कई फिल्मो में उनके कई कर्णप्रिय गाने है."