ऐसे होता है पावरस्टार पवन सिंह का स्वागत ,स्टेज पर पहुंचते ही बेकाबू हो जाते है लोग

2020-05-30 30

"भोजपुरी फिल्मो के पावर स्टार पवन सिंह के फैंस कई है यही कारण है की पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हो जाते है.पवन सिंह के फिल्मो के साथ-साथ उनके शोज को देखने के लिए भी लाखो की मात्रा में भीड़ उमड़ जाती है.जब भी पवन सिंह किसी शो में जाते है लोग उनके स्वागत के लिए बेकाबू होकर तैयार रहते है और उनके गानो का इंतजार बेसबरी से करते है.
पवन सिंह की फिल्म ,अल्बुमा और स्टेज शो के अलावा कई बार वे कई टीवी शोज का भी हिस्सा बनते है जिसमे उनके गाने की डिमांड बेहद ज्यादा होती है."