प्रदीप पांडे चिंटू ने दी नाम आँखों से ऋषि कपूर और इरफ़ान खान को श्रद्धांजलि

2020-05-30 80

"भोजपुरी फिल्मो के युवा स्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो सन्देश जारी किया है जिसमे उन्होंने साल 2020 को लेकर कई सारी बाते कही.यह साल किस तरह एक न एक मुसीबते लेकर आता जा रहा है.इस बारे में चिंटू पांडे ने बताया की पहले कोरोनावायरस फिर बारिश के चलते किसानो को नुकसान और अब फिल्म इंडस्ट्री में दो दिग्गज कलाकारों के इस तरह दुनिया को अलविदा कहना.यह सब बेहद ही निराशाजनक है.
चिंटू पांडे अक्सर ही लोगो के बिच अपनी बाते लेकर आते है और इस बार उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर अपना विचार रखा.
"

Videos similaires