"भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह और युवा स्टार अरविदं अकेला कल्लू जब एक साथ एक स्टेज पर होते है तब किस तरह का धमाल होता है यह तो आप समझ ही सकते है.कल्लू और अक्षरा सिंह दोनों ही स्टेज शो के बादशाह है और इन्हे स्टेज पर देखकर लोगो में बेहद उत्त्साह बढ़ जाता है ऐसे में जब यह दोनों कलाकार एक साथ एक ही स्टेज पर हो तो क्या माहौल होगा यह तो आप समझ ही सकते है.
अक्षरा सिंह और कल्लू ने एक साथ एक फिल्म भी की है जिसका नाम है 'शुभ घडी आयो' इस फिल्म में पहली बार एक जोड़ी एक दूसरे के अपोजिट नजर आएगी ."